बदरीनाथ हाईवे पर हादसा,हेलंग के पास यात्रियों की कार पर गिरा बोल्डर

बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार शाम हादसा हो गया। हेलंग के पास  जोशीमठ से चमोली की ओर आते समय यात्रियों की चलती कार के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। इस दौरान वाहन में सवार दो लोगों को चोट आई हैं। यात्री चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं। वाहन में दो ही लोग सवार थे। हादसा होते ही उन्होंने गाड़ी रोक दी। और बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी।

हादसे के बाद पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके करण बदरीनाथ हाईवे हेलंग में बंद हो गया है। वहीं हाईवे पर यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Next Post

हेमकुंड साहिब-17 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे की होगी रवानगी

हेमकुंड साहिब के लिए 17 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे की रवानगी होगी। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी और जत्थे की रवानगी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल […]

You May Like