हेमकुंड साहिब के लिए 17 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे की रवानगी होगी। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी और जत्थे की रवानगी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, हमारा प्रयास है श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो और यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो।
राज्यपाल ने ट्रस्ट के अध्यक्ष बिंद्रा से हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों और यात्रा मार्गों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा, सरकार की ओर से मुख्य रूप से हेमकुंड साहिब में हैलिपैड का निर्माण किया गया
गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब छह किलोमीटर के मार्ग पर रेलिंग निर्माण, गोविंद घाट से पांच किलोमीटर तक का पुल, सड़क मार्ग और वहां पर टैक्सी चालकों के लिए पार्किंग बना दी गई है। इसके अलावा यात्रा मार्गों में सुलभ शौचालयों का निर्माण और कई स्थानों पर सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य भी किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं हैं।