कांग्रेस के सत्याग्रह पर सीएम धामी ने साधा निशाना

News Khabar Express

सीएम धामी ने कहा कि अग्निवीरों को हर क्षेत्र में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी के साथ ही निजी कंपनियों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता के साथ नौकरी पर लगाने का आश्वासन सीएम ने दिया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना आने वाले समय में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगी। सेना पहले की तरह ही कार्य करती रहेगी।

लोकतंत्र के सेनानी सम्मान के दौरान सीएम ने सभी को भगवा वस्त्र ओढ़ाकर और भारत माता का चित्र भेंट किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने लोकतंत्र को समाप्त करने का कार्य किया है और देश पर आपातकाल थोपा, आज वही लोग सत्याग्रह की बात कर रहे हैं और वह सत्याग्रह की बात तब कर रहे हैं जब कानून अपना कार्य कर रहा है।

कहा कि कांग्रेस के घोटाले गिनाने लगे तो कई घंटे लग जाएंगे, जबकि दूसरी तरफ मोदी सरकार बेदाग सरकार है। उन्होंने चंपावत चुनाव में 94 फीसद मत मिलने पर कहा कि एक मिथक टूट गया है। कहा कि मंदिर माला मिशन में प्रदेश के सभी मंदिरों के लिए कार्य करने की योजना है। समान नागरिक संहिता का कानून लाने के लिए उन्होंने कमेटी बना दी है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर सरकार ड्राफ्ट लागू करेगी।

सीएम ने कहा कि रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद 20 प्रतिशत मामले कोर्ट के अपने आप ही खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को साल भर में तीन सिलिंडर देने का वादा वह पूरा कर रहे हैं, साथ ही विधवा और वृद्धा पेंशन में उन्होंने धनराशि बढ़ाई है।
सीएम ने कहा कि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालय में रहे और जनता की समस्याओं का निराकरण करें। कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने देहरादून में आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया जहां 10:15 बजे तक 80 फीसद कर्मचारी नहीं मिले, जिसके बाद एआरटीओ को सस्पेंड किया और सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक माह का वेतन रोक दिया।
सीएम ने कहा कि अन्य जगहों का भी वह फीडबैक ले रहे हैं। जिसके लिए जिले के प्रवास पर भी जाएंगे। उन्होंने जनता के लिए 1064 नंबर भी जारी किया है। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविताओं के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, विधायक शिव अरोरा, पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।
Next Post

आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका नाम से शुरू होंगे प्री स्कूल,बाल वाटिका शुरू करने वाला उत्तराखंड होगा पहला राज्य

प्रदेश में छह जुलाई से सरकारी प्राथमिक स्कूलों में संचालित पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका नाम से प्री स्कूल शुरू होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पाठ्यक्रम विभाग की ओर से वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यशाला में शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर […]

You May Like