सीएम धामी ने कहा कि अग्निवीरों को हर क्षेत्र में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी के साथ ही निजी कंपनियों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता के साथ नौकरी पर लगाने का आश्वासन सीएम ने दिया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना आने वाले समय में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगी। सेना पहले की तरह ही कार्य करती रहेगी।
लोकतंत्र के सेनानी सम्मान के दौरान सीएम ने सभी को भगवा वस्त्र ओढ़ाकर और भारत माता का चित्र भेंट किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने लोकतंत्र को समाप्त करने का कार्य किया है और देश पर आपातकाल थोपा, आज वही लोग सत्याग्रह की बात कर रहे हैं और वह सत्याग्रह की बात तब कर रहे हैं जब कानून अपना कार्य कर रहा है।
कहा कि कांग्रेस के घोटाले गिनाने लगे तो कई घंटे लग जाएंगे, जबकि दूसरी तरफ मोदी सरकार बेदाग सरकार है। उन्होंने चंपावत चुनाव में 94 फीसद मत मिलने पर कहा कि एक मिथक टूट गया है। कहा कि मंदिर माला मिशन में प्रदेश के सभी मंदिरों के लिए कार्य करने की योजना है। समान नागरिक संहिता का कानून लाने के लिए उन्होंने कमेटी बना दी है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर सरकार ड्राफ्ट लागू करेगी।