ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। आगे का इलाज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में होगा। इसके लिए ऋषभ पंत को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर लिफ्ट किया गया। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि ऋषभ पंत को इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता है। बीसीसीआई और डीडीसीए क्रिकेटर के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। अब जबकि उनकी स्थिति काफी सामान्य हो गई है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार को ऋषभ पंत को एंबुलेंस के जरिए एयरलिफ्ट किया गया। उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि ऋषभ को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा, इसके लिए अगर उन्हें विदेश भेजने की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में किया जाएगा