उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज ने आदिपुरुष फिल्म के किरदारों को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किरदारों ने भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया है। सांसद ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं। उनका प्रयास है कि पूरा समाज इसकी निंदा करेगा और आगे से ऐसी फिल्मों का बहिष्कार भी करेगा। हम भारतीय सनातन संस्कृति के तथ्यों से खिलवाड़ और मजाक को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।