देश के 15वें राष्ट्रपति के नाम का ऐलान ,सुबह 11 बजे शुरू होगी मतगणना

News Khabar Express

देश के 15वें राष्ट्रपति के नाम का ऐलान आज होगा. आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं नतीजे शाम तक आने की संभावना है.

सबसे पहले संसद भवन में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. संसद भवन में कुल 730 वोट डाले गए थे. इन वोटों की गिनती के बाद राज्यों में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार 10 राज्यों की मतपेटियां बारी-बारी से निकाली जाएंगी.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होना है.

Next Post

ऋषिकेश बैराज तिराहे के पास हादसा,35 यात्रियों से भरी बस पलटी

चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। गुरुवार को बैराज तिराहे के पास यात्रियों की बस […]

You May Like