जी20 के व्यस्त कार्यक्रम के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कुछ समय अपनी आस्था के लिए निकाला और दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रहीं।
इससे पहले बीते दिन सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने अक्षता के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भी शिरकत की थी। दिल्ली पहुंचने के बाद वे कनॉट प्लेस भी गए थे। यहां पहुंचने से पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने इस बात को दोहराया।
ऋषि सुनक पर सिर्फ मीडिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश की निगाहें इसलिए भी रहती हैं, क्योंकि वे भारतीय मूल के हैं। उनकी पत्नी अक्षता इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। सुनक अक्सर भारत और यहां संस्कृति की तारीफ करते रहते हैं। ऐसे में भारत दौरे पर उनका मीडिया और अन्य की नजरों में होना लाजमी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व हैUK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की
ऋषि सुनक काफी देर तक अक्षरधाम मंदिर में रुके। बारिश के बीच वे पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान वे छाते के साथ नजर आए और खुद को बारिश से बचाते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया।अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी, एक प्रधानमंत्री की नहीं थी
मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिए गए थे। पीएम सुनक ने पूरे धैर्य के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।