केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई शिक्षा नीति के लिए इसी महीने आएंगे उत्तराखंड

News Khabar Express

उच्च शिक्षा में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति लागू होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके शुभारंभ के लिए इसी महीने उत्तराखंड आएंगे। यह कहना है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू किए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को उच्च शिक्षा विभाग में एनईपी-2020 लागू करने के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति दे दी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां विद्यालयी शिक्षा में एनईपी को लागू कर दिया गया है। उच्च शिक्षा में भी इसे लागू किया जाएगा, जिसके लिए इसी महीने देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के 14500 विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाए जाने पर केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया।

Next Post

हरिद्वार कच्ची शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच फूलगढ़ और दो शिवगढ़ के रहने वाले थे। दो ने शुक्रवार और पांच ने शनिवार को दम […]

You May Like