हरिद्वार कच्ची शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौत

News Khabar Express

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच फूलगढ़ और दो शिवगढ़ के रहने वाले थे। दो ने शुक्रवार और पांच ने शनिवार को दम तोड़ा।

शराब किन प्रत्याशियों ने बांटी थी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। एसएसपी ने पथरी थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। जनपद में 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। जानकारी के अनुसार इन दिनों गांवों में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की तरफ से कच्ची शराब बांटी जा रही है।

शुक्रवार शाम भी कुछ प्रत्याशियों ने गांव के कई लोगों को कच्ची शराब बांटी थी। शराब पीने के बाद ग्रामीण अपने घरों में जाकर सो गए। शराब पीने वालों को रात में खून की उल्टी होने लगी और पांच की हालत बिगड़ने से मौत हो गई।

सात ग्रामीणों के मौत की सूचना आसपास के गांवों में आग की तरफ फैल गई। किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पथरी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे। चार लोगाें के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Next Post

पिथौरागढ़ में हुए नुकसान का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के खोतिला क्षेत्र (धारचूला) में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। सीएम ने आपदा प्रभावितों को हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया। सीएम ने बताया […]

You May Like