बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे

News Khabar Express

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां में पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग की. वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंच चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ उत्तराखंड की बेटी तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगी.

बता दें कि इससे पहले तृप्ति पोस्टर ब्वॉयज, लैला-मजनूं और बुलबुल में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकीं हैं. इसी के साथ वो इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. 2017 में श्रेयस तलपड़े की कॉमेडी फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से करियर की शुरुआत की थी. तृप्ति रुद्रप्रयाग जनपद के नाग ककोडखाल की निवासी हैं.

Next Post

यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तारीख तय

केदारनाथ धाम के कपाट के खुलने की तारीख तय होने के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो गयी है. आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व यानी 3 मई 2022 को दोपहर 12:15 बजे विधिवत पूजा […]

You May Like