नेशनल हेरॉल्ड मामला फिर सुर्खियों में, राहुल गांधी से पूछताछ के मुद्दे पर भड़की कांग्रेस

News Khabar Express

इन दिनों देश में नेशनल हेरॉल्ड केस का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सोमवार करीब 11 घंटे तक पूछताछ हुई और पूछताछ का एक और दौर मंगलवार को भी होगा. राहुल गांधी से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस भड़की हुई है.

दिल्ली के अलावा अलग अलग शहरों में कांग्रेस के नेताओं ने आवाज उठाई तो दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि आखिर वो कौन सी वजह है जिससे मोदी सरकार घबराई हुई है बता दें कि इसी मामले में सोनिया गांधी को भी 23 जून को ईडी के सामने पेश होना है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच उनकी आवाज दबाने की कोशिश है क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी सरकार से चीन द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने, महंगाई, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, धार्मिक प्रतिशोध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए हैं,उन पर लगातार हमला किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा है कि कांग्रेस के नेताओं ने अगर कुछ गलत नहीं किया है तो वे डरते क्यों हैं? और अगर गलत किया है तो जांच एजेंसियों को अपना काम करने दें. देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाकर जांच एजेंसियों पर दबाव क्यों बनाया जा रहा है? क्या एक पार्टी और एक परिवार के लिए अलग कानून बनेगा? जैसे अन्य भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है वैसी ही कार्रवाई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी हो रही है.

Next Post

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली भाजपा में शमिल हुए

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने सोमवार को अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के […]

You May Like