राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी हाईकमान ने जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को दी अहम जिम्मेदारी

News Khabar Express

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रविवार को पार्टी हाईकमान ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों नेताओं को एनडीए, यूपीए और गैर यूपीए दलों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए जिम्मेदारी दी है.

भाजपा चाहती है कि इस पद के लिए आम सहमति बनाई जा सके. बता दें कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का एलान कर दिया है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी.

वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 15 जून को विपक्षी दलों की एक मीटिंग बुलाई है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को 22 विपक्षी नेताओं के साथ 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मीटिंग में आने का आह्वान किया है.

 

Next Post

13 जून को लेंगे सीएम धामी विधानसभा सदस्यता की शपथ,

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाएंगी. मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर […]

You May Like