13 जून को लेंगे सीएम धामी विधानसभा सदस्यता की शपथ,

News Khabar Express

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाएंगी.

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है. विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से शुरू हो रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री 13 जून को विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे.

विधानसभा स्थित स्व.प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई हैं. जिसमें मंत्री, विधायकों के साथ अधिकारी व अन्य अतिथि शामिल होंगे.

बता दें कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी. उपचुनाव में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

Next Post

सीएम धामी ने प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट की

सीएम धामी से सोमवार को सायं सीएम आवास कार्यालय सभागार में प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भेंट की तथा सीएम को चम्पावत उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय पर शुभकामनायें दी. सीएम को उद्योग व्यापार संगठनों के सदस्यों ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत […]

You May Like