मुंबई में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ज्यादा पानी गिरने के कारण सायन, बोरिवली, कांदिवली में कई जगह जलजमाव की सूचना है. वहीं अंधेरी सब-वे को जलभराव के कारण बंद करना पड़ा है. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

इस बीच मुंबई में ट्रैफिक भी बाधित हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बस और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है.

 

Next Post

उत्तराखंड आज से 8 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों में पांच और छह जुलाई को ऑरेंज अलर्ट […]

You May Like