के बागेश्वर जिले के अंतर्गत कौसानी क्षेत्र पर्यटन के लिए तो विशेष रूप से जाना ही जाता है ।इसके साथ ही चाय बागानों के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है। एक दौर था जब कौसानी चाय बागान पूरे देश में अपनी विशेष पहचान बना चुका था और साथ ही कई स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ चुका था। लेकिन सिर्फ सरकार की नीतियां कुछ इस तरह बदली की चाय फैक्ट्री ही बंद हो गई अब नए सरकार को लेकर फिर से लोगों में एक आस जगी है 21 वर्ष पहले खोली गई चाय फैक्ट्री अब फिर से 6 वर्ष बाद सुचारू होगी। बागेश्वर जिले से कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चंदन राम दास का यह पहला ऐतिहासिक कदम है। बता दें कि चाय की इस फैक्ट्री के दोबारा खुलने से क्षेत्र के लगभग 3000 से अधिक किसानों को फायदा होगा। बताते चलें कि वैसे तो फैक्ट्री का संचालन प्राइवेट तौर पर होता है लेकिन टी बोर्ड द्वारा इस फैक्ट्री को स्वयं संचालित करने की बात कही जा रही है
धर्मनगरी में यात्रियों के साथ मारपीट, यात्रियों के कार के शीशे तोड़े
Mon Apr 18 , 2022