धर्मनगरी में यात्रियों के साथ मारपीट, यात्रियों के कार के शीशे तोड़े

News Khabar Express

ऋषिकुल मैदान के शौचालय के पास कार खड़ी कर स्नान करने के लिए गए यात्रियों की कार का पहले तो अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ने शीशा तोड़ दिया। इसके बाद यात्रियों पर जमकर पत्थर और लाठी-डंडे बरसाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ चालान करने तक ही सीमित रह गई।

धर्मनगरी में आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। रविवार को ऋषिकुल मैदान के पास स्थित शौचालय के पास दिल्ली के यात्री स्नान करने के लिए अपनी कार खड़ी कर चले गए। इस दौरान यहां पर बसी अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने इन यात्रियों की कार का शीशा तोड़ दिया।

इस मामले के बाद से आसपास तनाव का माहौल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। महिलाओं को खासतौर पर परेशानियों को सामना करना पड़ा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Next Post

चंपावत सीट से चुनाव लड़ेंगे पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा रविवार सुबह से ही विधायक कार्यालय और सोशल मीडिया पर होती रही। यह चर्चा तब और तेज हो गई जब विधायक कैलाश गहतोड़ी चंपावत के सभी कार्यक्रमों को छोड़कर रविवार सुबह देहरादून चले गए। भाजपा की जिला […]

You May Like