ऋषिकुल मैदान के शौचालय के पास कार खड़ी कर स्नान करने के लिए गए यात्रियों की कार का पहले तो अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ने शीशा तोड़ दिया। इसके बाद यात्रियों पर जमकर पत्थर और लाठी-डंडे बरसाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ चालान करने तक ही सीमित रह गई।
धर्मनगरी में आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। रविवार को ऋषिकुल मैदान के पास स्थित शौचालय के पास दिल्ली के यात्री स्नान करने के लिए अपनी कार खड़ी कर चले गए। इस दौरान यहां पर बसी अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने इन यात्रियों की कार का शीशा तोड़ दिया।
इस मामले के बाद से आसपास तनाव का माहौल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। महिलाओं को खासतौर पर परेशानियों को सामना करना पड़ा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।