मशीन नहीं करा पा रही पार…सुरंग में फंसे मजदूर खुद बनेंगे खेवनहार, दो योजनाओं पर विचार

News Khabar Express

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन शुक्रवार शाम 24 घंटे बाद चली, लेकिन 1.5 मीटर आगे बढ़ने के बाद फिर लोहे का अवरोध आने से लक्ष्य से नौ मीटर पहले रुक गई। इसके बाद अवरोधों को काटकर हटाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विचार यह चल रहा है कि ऑगर मशीन की जगह मैनुअली कचरा हटाना शुरू किया जाए।

बृहस्पतिवार शाम 4 बजे बेस हिलने से ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। मरम्मत आदि में करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद मशीन 13वें दिन शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे चली तो उम्मीदें फिर जग गईं। लेकिन कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीमों को फिर झटका लग गया।

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि करीब शाम 6:40 बजे मशीन की राह में फिर लोहे का अवरोध आने से काम रुक गया। अब तक मलबे में करीब 47 मीटर ही पाइप पहुंच पाया है।

Next Post

पंजाब: पीएम मोदी के सुरक्षा में चूक मामले में एसपी पर गिरी गाज, ड्यूटी ढंग नहीं निभाने के आरोप पर किया सस्पेंड

पीएम मोदी के पंजाब के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. सुरक्षा में चूक मामले को लेकर फिरोजपुर के उस समय के एसपी रहे गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड किया गया है. उनके ऊपर पीएम मोदी के दौरे के दौरान अपनी […]

You May Like