दून अस्पताल में आज से इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू

News Khabar Express

दून अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. आज से यहां पर इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. सर्जरी, हड्डी रोग विभाग, न्यूरो, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग आदि विभागों में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की वजह से दो माह से ऑपरेशन बंद किए गए थे. लेकिन अब केस कम होने पर फिर से शुरू किये गये हैं.
डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, इमरजेंसी प्रभारी डा. धनंजय डोभाल ने बताया कि ‘हड्डी रोग विभाग में दो ऑपरेशन किए गए हैं. इमरजेंसी से आने वाले मरीजों को यदि ऑपरेशन की जरूरत पड़ रही है, तो उनके ऑपरेशन किए जा रहे हैं. सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, एनेस्थीसिया विभाग के डाक्टर एवं कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है. सभी की तैयारियां पूरी है. मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. सोमवार से सामान्य मरीजों के भी ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे. वहीं ओपीडी से भी मरीजों को भर्ती किया जाना शुरू कर दिया जाएगा.’

Next Post

उत्तराखंड की 70 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान ले लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. बता दें कि इस आखिरी दिन में तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जोर लगाएंगी. भाजपा […]

You May Like