उत्तराखंड की 70 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर

News Khabar Express

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान ले लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. बता दें कि इस आखिरी दिन में तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जोर लगाएंगी.

भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के हक में वोट की अपील करेंगे.

दुरी तरफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभाएं करेंगे.

वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

 

Next Post

प्रचार के आखिरी दिन सीएम धामी के समान नागरिक संहिता के एलान पर बिफरी कांग्रेस

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री धामी ने कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस […]

You May Like