ऋषभ पंत की दादी ने की पोते की सलामती के लिए पूजा

News Khabar Express

क्रिकेटर ऋषभ पंत के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ में लोग हाल जानने के लिए बेचैन नजर आए। ऋषभ की दादी नंदी पंत को जैसे ही पोते के घायल होने का पता चला वह परेशान हो गईं। उन्होंने ईष्ट देवी-देवताओं से ऋषभ की सलामती और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।दादी नंदी पंत ने बताया कि उन्होंने ईष्ट देवता और कालिका माता का उचांण (भेंट) रखा है। ऋषभ के स्वस्थ होने पर पूरा परिवार पूजा-अर्चना के लिए गंगोलीहाट जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी ने कहा कि वह ऋषभ का हाल जानने जाएंगेचार अक्तूबर 1997 में रुड़की के अशोक नगर में जन्में ऋषभ पंत का पैतृक गांव पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव में है। क्रिकेट का शौक रखने वाले पंत ने दिल्ली में तैयारी की।

Next Post

साल के पहले दिन महंगाई की मार,कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है. एक जनवरी, 2023 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कई गई है. दिल्ली में 19 किलो के वाणिज्यिक […]

You May Like