चुनाव की तारीखों का ऐलान उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान,10 मार्च को काउंटिंग

News Khabar Express

यूपी-उत्‍तराखंड सहित गोवा, मणिपुर और पंजाब यानी पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव संबंधी पूरी रूपरेखा बताते हुए कहा कि कोविड के मद्देनज़र प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नामांकन किया जा सकेगा।
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि राज्य में चुनाव 14 फरवरी  को होंगे।  10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कब, कहां कितने चरणों में मतदान कराए जाएंगे, इसकी जानकारी दी।
जिन पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है। प्रदेश की सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे ।  14 फरवरी को प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी।  घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।

Next Post

सुमित हृदयेश की इंदिरा विकास संकल्प यात्रा व्यापार मंडल से मिला जीत का आशीर्वाद

उत्तराखंड में विकास की पर्याय और हल्द्वानी की पहचान स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की स्मृति में उनके बेटे कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा निकाली जा रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा आज वार्ड 16 अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र पहुँची। कोरोना महामारी के आक्रामक होते स्वरूप को दृष्टिगत और […]

You May Like