उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा, अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम,

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के नाम पर डोभ(श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम रखने की घोषणा की है। रविवार को अंकिता हत्याकांड को एक साल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है।

पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली अंकिता भंडारी की 18 सितंबर, 2022 को हत्या कर दी गई थी। 24 सितंबर, 2022 को पुलिस ने उसका शव चीला नहर से बरामद किया था। इस हत्याकांड की जांच एसआईटी ने की और करीब 500 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की।

Next Post

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर धामों में हुई विशेष पूजा, आयुष्मान भव अभियान का हुआ शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज रविवार सुबह बदरीनाथ – केदारनाथ धाम एवं गंगोत्री में विशेष पूजा अर्चना हुई। इसके साथ ही मंदिर में यज्ञ-हवन किया गया। प्रधानमंत्री  के आरोग्यता, दीर्घायु और देश की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)  अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने […]

You May Like