मुख्यमंत्री ने पत्नी संग की भगवान शिव की उपासना, कावंड़ यात्रा में आ रहे शिवभक्तों से की ये खास अपील

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी के साथ सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की उपासना की। शासकीय आवास परिसर में स्थित देवालय में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव की सीएम ने पूजा-अर्चना की।

इस दौरान सीएम धामी ने प्रभु शंकर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही सीएम ने सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में स्वागत एवं अभिनंदन किया। कहा कि भगवान शिव से आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। यात्रा के दौरान मां गंगा की स्वच्छता एवं क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

Next Post

Vikasnagar: भारी बारिश के बाद खुशहालपुर गांव की बस्ती में घुसा पानी, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला

रातभर से चल रही बारिश के बाद मंगलवार की सुबह खुशहालपुर गांव की एक बस्ती में पानी भर गया। पानी भरने से बस्ती में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान […]

You May Like