सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचीं रश्मि देसाई, बिग बॉस में कहा था- ‘मरते वक्त भी इसे नहीं दूंगी पानी…’

News Khabar Express

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) ने गुरुवार को आखिरी सांस ली। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वरुण धवन से लेकर आसिम रियाज तक, कई सितारे उनके घर पहुंचे हैं। इन सितारों की लिस्ट में एक नाम रश्मि देसाई (Rashami Desai) का भी रहा, जो कभी सिद्धार्थ के बेहद करीब थीं, तो कभी दोनों के बीच खूब झगड़े देखने को मिले थे।

सिद्धार्थ के निधन के बाद रश्मि देसाई भी उनके घर के बाहर नजर आईं। रश्मि ने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, वहीं उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। याद दिला दें कि एक वक्त पर सिद्धार्थ और रश्मि काफी करीब हुआ करते थे। वहीं फैन्स को भी दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन सीरियल ‘दिल से दिल तक’ (Dil Se Dil Tak) के सेट पर हुई थी। वहीं बिग बॉस 13 में भी सिद्धार्थ और रश्मि के बीच खूब लड़ाई- झगड़े देखने को मिले थे। ‘बिग बॉस 13’ के दौरान रश्मि ने गुस्से में कहा था, ‘ये मर भी रहा होगा तो मैं इससे पानी नहीं दूंगी।’ बता दें कि सिद्धार्थ के निधन पर रश्मि ने दिल टूटने वाला इमोजी ट्वीट किया था।

Next Post

18 साल की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा का मुकाबले के दौरान लगी चोट के चलते निधन

मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई। बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल ने गुरुवार को कहा कि 18 वर्षीय जापाटा की शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में मैरी-पियर होले के साथ एक मुकाबले में […]

You May Like