एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने जीता ऑस्कर 2023 अवॉर्ड

News Khabar Express

एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने ऑस्कर 2023 अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है. रामचरण और JR NTR की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है. ऑस्कर 2023 में आरआरआर ने भारत के नाम का परचम दुनिया भर में लहरा दिया है.

ऑस्कर 2023 में नाटू-नाटू गाने को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.अवॉर्ड लेने के लिए जब कीरावानी स्टेज पर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा. फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू की इस बड़ी उपलब्धि के बाद दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. फिल्म RRR में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.

नाटू-नाटू’ ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पछाल कर ये अवॉर्ड हांसिल किया है. एम एम कीरावनी के इस गाने ने दुनियाभर में भारत के नाम का परचम लहरा दिया है. एम एम कीरावनी की इस सफलता के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही हैं.

Next Post

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से गुजरात में हुई मौत,

देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच गुजरात के वडोदरा में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि 58 वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी, उसे सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती […]

You May Like