रणबीर और दीपिका पादुकोण बनें एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स

News Khabar Express

दीपिका पादुकोण ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. रणबीर और दीपिका एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं. पैपराजी विरल भयानी ने एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है. रणवीर और दीपिका को बीती शाम मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में जाते हुए देखा गया था. इसका वीडियो जैसी ही सामने आया था, तबसे ही दीपिका की डिलीवरी के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें, दीपिका ने इस साल 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और बताया कि सितंबर में बेबी को जन्म देंगी. दीपिका और रणवीर इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे.

पैपराजी विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने गणेश चतुर्थी के अगले दिन बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. अस्पताल में रणवीर और दीपिका की फैमिली भी मौजूद हैं. इस खास पल से पहले, दोनों को अपनी लग्जरी कार में मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे थे. तब से ही फैंस कपल के बेबी होने की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

दीपिका पादुकोण डिलीवरी से पहले 6 सितंबर को पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. दोनों ने बच्चे के जन्म से पहले आशीर्वाद लिया और इस लाइफ चेंजिंग पलों की तैयारियां शुरू की. दोनों को ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था.

Next Post

नौकरी: धामी सरकार मे आई हजारों पदों पर नौकरी…

देहरादून। सरकारी नौकरियों की एक और बड़ी गुफा को पुष्कर सरकार ने खुल जा सिम-सिम बोल दिया है। इसके साथ ही 4405 सरकारी नौकरियों का विशाल बक्सा खुलने जा रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 15 सितम्बर से भर्ती प्रक्रिया चालू हो जाएगी। […]

You May Like