अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के पति अनुज कपाड़िया के दोस्त का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। बीती रात 23 मई को करीब 1 बजे कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पर एक्टर के निधन की जानकारी दी। हालांकि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं है। बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था, वहीं अब नितेश के निधन की खबर सेमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नितेश पांडे बीती रात नासिक के पास इगतपुरी आए थे। वो इगतपुरी के ड्यू ड्राप होटल में ठहरे थे, जहां उन्हें मृत पाया गया। नितेश हमेशा कहानी लिखने के लिए इगतपुरी आते थे। प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। देर रात ही इगतपुरी पुलिस होटल पहुंची और जांच में जुटी। SP के मुताबिक अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, चूंकि होटल के कमरे में लाश मिली है, इसलिए होटल वालों से भी पूछताछ की गई है। करीबी लोगों से भी पूछताछ की गई तो पता चला कि वो अक्सर यहां आते थे और स्टोरी लिखने के लिए यहीं समय बिताते थे। टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
नितेश के करीबी दोस्त और एक्टर देवेन भोजलानी ने लिखा- ‘यह सच नहीं हो सकता लेकिन यह है। दोस्त, सहयोगी और प्रतिभाशाली अभिनेता नितेश पांडे का आज दोपहर 2 बजे इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। रेस्ट इन पीस नितेश