Haridwar Crime News आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने अधिवक्ता के बेटे पर चाकू से किए वार, अस्पताल में भर्ती

News Khabar Express

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक अधिवक्ता की आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने चाकू मारकर उसके बेटे को घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर गांव में पंहुची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन आरोपी घर से फरार है।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं, घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ो लोग कार्रवाई की मांग को लेकर गैस प्लांट चौकी पहुंच गए।अधिवक्ता राव खालिद ने शिकायत कर कहा कि उसके परिवार के लोग तराबी की नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। उसका बेटा राव शाहिद आटा चक्की में कर्मचारी को छोड़ने गया था। आरोप है कि उसी समय गांव के ही तीन-चार युवक चोरी करने के लिए आटा चक्की में दुकान का गल्ला तोड़ रहे थे। खड़खड़ाहट की आवाज आई तो वह चक्की में अंदर घुस गया।तभी आरोपियों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हाथ और पेट मे कई जगह चाकू मारकर घायल कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एक युवक को घायल ने पहचान लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिवक्ता ने शिकायत में कहा कि बदमाशों ने दुकान से पचास हजार रुपये की लूट की है और उसके बेटे की हत्या का प्रयास किया है।

Next Post

Uttarakhand ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार,

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 27 मार्च को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 […]

You May Like