पति और बेटी के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं प्रियंका, सामने आई तस्वीरें

News Khabar Express

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति, पॉपस्टार निक जोनस, बेटी मालती मैरी के साथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे. प्रियंका हरे रंग की साड़ी पहने नजर आईं जबकि निक ने कुर्ता पहना हुआ था. ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ा अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा है.

उनके अयोध्या पहुंचने और हवाई अड्डे से बाहर निकलने का वीडियो एएनआई द्वारा शेयर किया गया था. उनके साथ प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी थीं. वीडियो में ‘जय श्री राम’ के नारे सुनाई दे रहे हैं. साथ ही अब मंदिर के अंदर से भी प्रियंका के परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.

जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रियंका भारत में नहीं थीं. इस समारोह में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थीं. प्रियंका और निक पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं.

Next Post

Uttarakhand: आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक तीन हजार लीटर शराब पकड़ी, 10 लाख कैश

आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रदेशभर में लगभग तीन हजार लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। जबकि 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि, 22 लोगों को अवैध हथियारों के […]

You May Like