Uttarakhand: आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में अब तक तीन हजार लीटर शराब पकड़ी, 10 लाख कैश

News Khabar Express

आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रदेशभर में लगभग तीन हजार लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। जबकि 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि, 22 लोगों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है।

पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को अब तक की कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस प्रवक्ता आईजी डॉ. निलेश आनंद भरणे ने बताया कि सभी जिलों में पुलिस टीमें एफएसटी के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही हैं। जबकि, आपराधिक मामलों में पुलिस टीमें लगातार गैर जमानती वारंट को तामील कराने में जुटी हुई हैं।

 

शराब

2901 लीटर, 137 मुकदमे दर्ज हुए और 141 आरोपी पकड़े गए

ड्रग्स

7.1 किलोग्राम, 21 मुकदमे दर्ज हुए और 22 तस्कर पकड़े गए

अवैध हथियार

36 हथियार बरामद, 32 मुकदमो में 36 आरोपी गिरफ्तार

नकद

10.33 लाख रुपये

लाइसेंसी हथियार जमा कराए

कुल हथियार 50,467

जमा हुए-10921

 

Next Post

शराब के नशे में हैवान बना युवक, चारपाई पर सो रहे छोटे भाई को फावड़े से काट डाला

बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया खनू में बुधवार रात 28 वर्षीय युवक पप्पू की उसके सगे भाई ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शाम के समय दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। उस दौरान परिवार वालों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत […]

You May Like