Roorkee: पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची नौ दमकल की गाड़ियां,

News Khabar Express

रुड़की के नारसन क्षेत्र स्थित एक पेपर मिल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे करीब एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। नारसन से झबरेड़ा रोड पर गंगोत्री पेपर मिल है। गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाया नहीं जा सका। इस पर जिले से करीब नौ दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

Uttarakhand देर शाम बदला मौसम, गंगोत्री धाम में हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में देर शाम आज फिर मौसम ने करवट बदली। गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी देर रात्री तक बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम को देखते हुए डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट गरहने के निर्देश दिए […]

You May Like