देहरादून जीएमएस रोड इंजीनियर्स एनक्लेव में अमूल स्टोर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाय। तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गुरुवार सुबह अचानक अमूल स्टोर में आग लगी देख आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी। मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंची। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर गढ़वाल में बस अड्डे के समीप रात में एक दुकान में लगी गई। यहां भी सारा सामान जल जाने से पीड़ित को भारी नुकसान हुआ है।