देहरादून: वेल्हम बॉयज स्कूल में मिलट्री हिस्ट्री सेमिनार शुरू, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया शुभारंभ

News Khabar Express

देहरादून के डालनवाला स्थित वेल्हम बॉयज स्कूल में दो दिवसीय मिलट्री हिस्ट्री सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने छात्रों को भारत के इतिहास और सेना के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

बता दें कि सेमिनार के माध्यम से सेना के इतिहास के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी। सेमिनार में विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।

Next Post

उत्तराखंड में निवेश के लिए उत्साहित उद्यमी, बोले सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए उद्यमी उत्साहित हैं। देश ही नहीं, विदेशों के बड़े निवेशक भी राज्य में उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं। रोजगार के साथ आधारभूत ढांचे को विकसित करने में भी औद्योगिक निवेश आवश्यक है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के […]

You May Like