उत्तराखंड रुड़की में किसान मोर्चा की महापंचायत, शहर में लगा जाम

News Khabar Express

उत्तराखंड किसान मोर्चा की महापंचायत से रुड़की में चारों तरफ जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस फंसी रही। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। कई जगहों पर आम जनता खुद ही जाम खुलवाती आई नजर। किसानों की बिजली और गन्ना भुगतान संबंधित मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने एसडीएम चौक के पास महापंचायत की। उकिमो के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी आठ दिन से लगातार हरिद्वार के हर गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में हरिद्वार से एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में करीब चार हजार किसान शामिल हुए।

सबसे पहले सुबह 12 बजे सभी किसान बोट क्लब पर एकत्र हुए। यहां से पैदल और ट्रैक्टरों से रैली निकालते हुए रोडवेज बस अड्डे से होते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचे। वहां, सभी वाहन हाईवे पर आईआईटी जाने वाले खाली मार्ग पर खड़े किए। और इसके बाद एसबीआई वाली रोड पर सड़क पर बैठकर महापंचायत कीमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में हरिद्वार से एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में करीब चार हजार किसान शामिल हुए।

सबसे पहले सुबह 12 बजे सभी किसान बोट क्लब पर एकत्र हुए। यहां से पैदल और ट्रैक्टरों से रैली निकालते हुए रोडवेज बस अड्डे से होते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचे। वहां, सभी वाहन हाईवे पर आईआईटी जाने वाले खाली मार्ग पर खड़े किए। और इसके बाद एसबीआई वाली रोड पर सड़क पर बैठकर महापंचायत की

Next Post

देहरादून डेंगू का बढ़ता प्रकोप -स्वास्थ्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

राजधानी दून में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और अव्यवस्थाओं का आलम देखकर सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने खुद कमान संभाली और डेंगू से बचाव के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने देहरादून में बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर अधिकारियों को जमकर फटकार […]

You May Like