उत्तरकाशी में उफान पर आई कमल नदी, तेज बहाव में बहा ग्रामीण

उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र 55 वर्ष की बहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उक्त व्यक्ति सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गया था और अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया।

ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन उक्त कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई है, उसी आधार पर बहने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच उत्तरकाशी में नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बहने की खबर सामने आई है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों में दहशत है। प्रदेशभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

 

Next Post

मानसून की दस्तक के साथ डेंगू बीमारी के फैलने की चिंतासचिव स्वास्थ्य ने विभाग को किया अलर्ट

प्रदेश में डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने विभाग को अलर्ट किया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर विभगीय समन्वय बैठक आयोजित करने के आदेश दिए। इसके अलावा डेंगू आइसोलेशन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। सचिव स्वास्थ्य […]

You May Like