लेने के पड़ गए देने: गर्लफ्रेंड को वश में करने का मंत्र देने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे 43 लाख

News Khabar Express

अक्सर कहा जाता है कि तांत्रिकों के चक्कर में पड़ने पर लोग भारी मुसीबत में फंस जाते हैं। गुजरात के अहमदाबाद में भी ऐसा ही हुआ है। यहां के एक बड़े व्यापारी को तांत्रिक ने 43 लाख का चूना लगाया है। अहमदाबाद में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकान चलाने वाले अजय पटेल की प्रेमिका ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया था। मकार्बा इलाके में अपना दुकान चलाने वाले अजय पटेल इस बात से काफी चिंतित थे और वो अपनी गर्लफ्रेंड को किसी भी कीमत पर पाना चाहते थे। इसी हसरत को पूरा करने के लिए अजय पटेल एक तांत्रिक से मिले।

अनिल जोशी नाम के इस तांत्रिक से उनका परिचय एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए था। इस तांत्रिक ने अजय पटेल से वादा किया था कि वो तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी प्रेमिका को वापस उनकी जिंदगी में ला देगा। इसके बाद तांत्रिक ने अलग-अलग तंत्र विद्या के नाम पर पैसै लिए। अजय पटेल के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले मई 2020 में 11,400 रुपए दिए। इसके बाद से अब तक तांत्रिक को अलग-अलग मौकों पर कुल 43 लाख रुपए दिए।

तांत्रिक को पैसे देने के बाद अजय पटेल की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद अजय पटेल ने सरखेज थाने में जाकर शिकायत करने का फैसला किया। मीडिया से बातचीत में अजय पटेल ने कहा कि ‘मैंने सरखेज पुलिस स्टेशन में सभी सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें 400 से ज्यादा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। मैंने पैसे ट्रांसफर किये जाने का सारा सबूत भी दिया है।’ बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी में तांत्रिक की पत्नी गुरु धर्माजी भी शामिल है।

Next Post

बेटा ही होगा! महिला को बरगलाकर तांत्रिक ने करवाया निर्वस्त्र, पति, सास पर केस दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में काला जादू के नाम पर एक महिला के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक तांत्रिक ने महिला के ससुराल वालों को पहले झांसा दिया कि बेटा ही होगा और फिर महिला को निर्वस्त्र भी करवाया। बताया जा रहा है कि काला […]

You May Like