नैनीताल में ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में मंगलवार को 16 वर्षीय एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा घर के अंदर छत की बल्ली से लटकी मिली। मृत बालिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
चोपड़ा निवासी चंदन सिंह जीना की बेटी हर्षिता अन्य दिनों की तरह ही घर में अलग कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों के दरवाजा खटखटाया तो भी उसका कोई उत्तर नहीं मिला। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो हर्षिता छत की बल्ली में फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों, थानाध्यक्ष व महिला पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। टीम ने शव को नीचे उतारा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए कमरे की तलाशी, परिजनों से पूछताछ और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टर्म के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।