नैनीताल आत्महत्या का मामला आया सामने,16 वर्षीय छात्रा का शव छत की बल्ली से लटका मिला

News Khabar Express

नैनीताल में ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में मंगलवार को 16 वर्षीय एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा घर के अंदर छत की बल्ली से लटकी मिली। मृत बालिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

चोपड़ा निवासी चंदन सिंह जीना की बेटी हर्षिता अन्य दिनों की तरह ही घर में अलग कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों के दरवाजा खटखटाया तो भी उसका कोई उत्तर नहीं मिला। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो हर्षिता छत की बल्ली में फंदा बनाकर लटकी हुई थी।

परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों, थानाध्यक्ष व महिला पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। टीम ने शव को नीचे उतारा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए कमरे की तलाशी, परिजनों से पूछताछ और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टर्म के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

Next Post

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का 37% काम हुआ पूरा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण का 37 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सरकार ने दिसंबर 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कनेक्टिंग देवभूमि टैग के साथ इस प्रोजेक्ट की ताजा अपडेट्स जारी की […]

You May Like