हरिद्वार,मजार हटाने के लिए हरिद्वार में तैनात पुलिस

News Khabar Express

कनखल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से धार्मिक स्थलों को प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई स्थल के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बने धार्मिक स्थल को हटवाया। इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बने धार्मिक स्थल को ढहाया गया।मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है।वहीं ऋषिकुल विद्यापीठ के मैदान पर स्थापित शिवलिंग को हटाने आए कर्मचारियों की महिलाओं से तीखी बहस हो गई। महिलाओं ने यहां जमकर हंगामा किया। भारी विरोध के बाद कर्मचारी वापस लौट गए।

 

Next Post

बागेश्वर चुनाव पर बोले मुख्यमंत्री,अमेठी से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे राहुल गांधी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे। वह नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि […]

You May Like