बागेश्वर चुनाव पर बोले मुख्यमंत्री,अमेठी से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे राहुल गांधी

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे। वह नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल पिछली बार भी अमेठी से चुनाव लड़े थे। उसका परिणाम सभी ने देखा था। वह ऐसी गलती नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया। सीएम ने कहा कि वहां की जनता विकास के लिए वोट देगी। यह चुनाव असमय आ गया। चंदनराम दास वहां से चार बार चुने गए। उन्होंने क्षेत्र का दास बनकर सेवा की। बड़ी संख्या में काम किए और बहुत से कार्य प्रस्तावित हैं। इन कार्यों को सरकार के स्तर पर मंजूरी दी गई है। बागेश्वर क्षेत्र को सरकार प्राथमिकता में लेगी।

 

Next Post

बदरीनाथ हाईवे,टैया पुल के पास मलबा आने से हाईवे बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैया पुल के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है। हाईवे के बंद होने के बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बीआरओ के द्वारा हाईवे को साफ करने का काम भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने […]

You May Like