उत्तराखंड के ऋषभ को नई सांसद का फोल्डर बनाने का मिला दायित्व

देश की नई संसद का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भी खास जुड़ाव रहा। नए संसद भवन के कक्षों की फोटोग्राफी और उसका फोल्डर तैयार करने में विभाग के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी ऋषभ बमेटा की खास सहभागिता रही। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में कार्यरत हैं। उनकी प्रतिभा से उन्हें कला केंद्र की ओर से यह दायित्व मिला। इस बीच ऋषभ का चयन फोटोग्राफी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो, में भी हो गया है।

ऋषभ की बचपन से ही फोटोग्राफी में रुचि रही। उनके पिता भुवनचंद्र बमेटा भी फोटोग्राफर रहे उनकी प्रेरणा से ही ऋषभ ने बारहवीं कक्षा के बाद से ही फोटोग्राफी में अपना कॅरिअर तलाशा। उत्तराखंड नैनीताल के पदमपुरी के रहने वाले ऋषभ ने हैदराबाद से फोटोग्राफी का कोर्स करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए किया। वर्तमान में वे कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी परिसर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री का कोर्स कर रहे हैं। ऋषभ का इरादा आगे पत्रकारिता में पीएचडी करने का है। इससे पहले उन्होंने रिलायंस, रेडबुल, फोकस स्पोर्ट्स और प्रैक्सस स्टूडियो जैसे बड़े व प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए काम किया है।

ऋषभ की रुचि और दक्षता लैंडस्केप, स्पोर्ट्स और प्रोडक्ट फोटोग्राफी में है। ऋषभ की इस उपलब्धि पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डाॅ. पूनम बिष्ट, चंदन सहित सभी विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी है।

Next Post

विकासनगर जा रही यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

विकासनगर की ओर जा रही एक यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल है। ग्रामीणो की मदद से घायल महिला को खाई से निकालकर निजी वाहन से उपचार के लिए विकासनगर भिजवाया गया है। […]

You May Like