पंजाब अमृतसर गोल्डन टेंपल के पास एक और ब्लास्ट

पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के लंगर हाल के सामने बनी यात्री सराय श्री गुरु रामदास जी निवास की बिल्डिंग के पीछे देर रात धमाका हुआ है.

शनिवार की रात को पहला धमाका हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ था और उसी जगह दूसरा धमाका सोमवार की सुबह होने के बाद बुधवार देर रात बारह बजे तीसरा धमाका होने के बाद पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि पहले दो धमाकों की जांच NIA और NSG के द्वारा किए जाने के बाद भी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाई है.

आज तीसरा धमाका होने के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है चाहे देर रात के धमाके के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया के रात 12 बजे के करीब बिल्डिंग के पीछे धमाके को आवाज सुनाई दी है हालांकि अभी यह कहा नहीं जा सकता कि यह पहले धमाकों की तरह ही है क्योंकि FSL टीम जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, बताया की पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं चश्मदीद का कहना है कि वह सराय सोए हुए थे और जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद उठ गए और उसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को सराय में से हिरासत में लिया है.

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तेज आवाज सुनाई दी. पुलिस कर्मी और फॉरेंसिक टीम के सदस्य मौके पर हैं. जांच चल रही है. 8 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था, वही स्थान जहां 6 मई को भी विस्फोट हुआ था.

Next Post

अमृतसर विस्फोट के 5 साजिशकर्ता गिरफ्तार

अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था. ब्लास्ट में पटाखों में इस्तेमाल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी […]

You May Like