उत्तरकाशी में फटा बादल, हालात का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

News Khabar Express

आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सभी लाइन विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे। इसे देखने के लिए आज प्रदेश में मॉक ड्रिल की गई है। प्रदेश भर में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल हुई। उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फट गया तो वहीं हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता हो गए। बचाव दल मौके पर हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे हैं।

आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम को फोन पर महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी में बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर जिलाधिकारी/ रिस्पांस ऑफिसर सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

 

Next Post

उत्तराखंड प्रदेश में आज भी पूजा रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल को […]

You May Like