उत्तराखंड IAS Deepak Rawat ने पकड़ा जीएसटी चोरी का बड़ा खेल,

News Khabar Express

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के संज्ञान में आया था कि शहर में कई ऐसे व्यापारी हैं जो बिना जीएसटी के सामान खरीद व बेच रहे हैं। इसलिए सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम के शापिंग कांपलेक्स में पहुंचे। जब उन्होंने बिना जीएसटी बिल का सामान देखा तो जीएसटी अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर लिया। जांच में पाया कि कुल 42 पैकेट सामग्री बिना जीएसटी बिल के रखे हैं।दरअसल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को मार्निंग वाक के दौरान जीएसटी चोरी का बड़ा खेल पकड़ा। बता दे पैकेट के बाहर लिखा कुछ और था लेकिन अंदर सामग्री कुछ और ही थी। इन पैकेट्स के मालिक के आने के बाद जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल कमिश्नर ने आयकर, राज्यकर के अधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों एवं सड़क मार्गों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए।

Next Post

रेस्टोरेंट बिल में बदलेगा सर्विस चार्ज का नाम

होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाकर जब बिल मिलता है तो उसमें ‘सर्विस चार्ज’ भी जुड़ा होता है. पर अब सर्विस चार्ज का नाम बदला जाएगा. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से कहा […]

You May Like