विकास के नए रोडमैप पर आगे बढ़ेगी राज्य सरकार बनेंगे 15 नए शहर

News Khabar Express

सशक्त उत्तराखंड @ 25 के लिए राज्य सरकार विकास के नए रोडमैप पर आगे बढ़ेगी। मसूरी चिंतन शिविर में आए चर्चा में से चुने गए 25 प्रमुख सुझावों से तैयार रोडमैप को प्रदेश मंत्रिमंडल की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। इन सभी सुझावों पर अमल के लिए समय-सीमा भी तय कर दी गईसीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद संबंधित विभाग अपने स्तर पर शासनादेश जारी करेंगे। अगले दो महीनों में सरकार सात नीतियां बनाएगी। ड्रोन स्कूल स्थापित होंगे। पर्वतारोहण की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनेगाराज्य में 15 स्थानों पर चरणबद्ध ढंग से नए शहर बनाए जाएंगे। आवास विभाग एक माह में ट्रांजेक्शन सलाहकार की तैनाती करेगामलिन बस्तियों की समस्या को कम करने के लिए राज्य सरकार किराया आधारित आवास मॉडल पर काम करेगी। शहरी विकास व आवास विभाग एक माह में प्रस्ताव पर मंजूरी कराएगा। तीन साल में सभी शहरों में कम से कम 500 ऐसे घर बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।

Next Post

26 जनवरी से होगी कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत

कांग्रेस ने 26 जनवरी से प्रदेश में शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए 27 जिला एवं महानगर के 28 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने जिले में जिला स्तरीय बैठक की तिथि तय कर इससे प्रदेश कांग्रेस […]

You May Like