यह देख कर हैरानी होती है कि जो अमेरिकी अफगानिस्तान में तालिबान के राज में महिलाओं के अधिकार छिनने पर चिंता जताते हैं, उनमें से कई अमेरिकी महिलाओं के अपने शरीर से जुड़ा गर्भपात का फैसला लेने का अधिकार छीनने के पक्षधर हैं.अमेरिका के टेक्सस में महिलाओं पर आज तक का सबसे सख्त गर्भपात कानून लागू हो गया है. टेक्सस प्रांत में 1 सितंबर से लागू हुए कानून में महिलाओं को पहले छह हफ्ते के भीतर गर्भपात कराने का अधिकार होगा, वो भी केवल मेडिकल कारणों से अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी ना हो तब तो कोई महिला इन छह हफ्तों में भी अनचाहा गर्भ गिराने का निर्णय नहीं ले सकती |
चूंकि टेक्सस में 85 से 90 फीसदी एबॉर्शन छह हफ्तों के बाद ही होते आए हैं, ऐसे में व्यावहारिक रूप से यहां अब कोई एबॉर्शन नहीं हो सकेगा. ‘हार्टबीट बिल’ कहे जाने वाला यह कानून आज तक अमेरिका में लागू हुए गर्भपात कानूनों में सबसे सख्त है. इससे ‘प्रो-लाइफ लॉबी’ वाले अमेरिकियों को काफी बल मिला है. वे खुशी मना रहे हैं कि इस कानून के कारण कई और बच्चे दुनिया में आ सकेंगे. वहीं, महिलाओं को उनके अपने जीवन और शरीर से जुड़े और अधिकार मिलने के हिमायतियों की हिम्मत टूटी है.