अमेरिकी विमानों के डिसेबल होने पर तालिबान का छलका दर्द, कहा- ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

News Khabar Express

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़े जाने के बाद तालिबानी लड़ाके खुश जरूर हुए लेकिन कहीं न कहीं उनको कुछ गम भी है। गम के पीछे की मुख्य वजह अमेरिकी सेना द्वारा काबुल एयरपोर्ट पर छोड़े गए विमान और हेलिकॉप्टर्स हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में अपने जो भी हेलिकॉप्टर्स और विमान छोड़े हैं उन्हें डिसेबल कर दिया है। जिसका मतलब है कि अब वे किसी काम के नहीं हैं।

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने कहा है कि वह ढगा महसूस कर रहा है क्योंकि अमेरिकियों ने काबुल से निकलने से पहले अपने सैन्य हेलिकॉप्टरों और विमानों को डिसेबल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, लड़ाकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अमेरिकी उनके उपयोग के लिए कुछ हेलिकॉप्टर छोड़ देंगे। तालिबान ने कहा कि हम मानते हैं कि यह एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं और अब हमारी सरकार भी हो जा रही है इसलिए हमारे बहुत काम आ सकते हैं।

सोमवार की रात अमेरिकी सेना के काबुल एयरपोर्ट से निकल जाने के बाद टर्मिनल के अंदर कपड़े, सामान और दस्तावेजों के ढेर बिखरे पड़डे थे। अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई सीएच-46 हेलीकॉप्टर एक हैंगर में खड़े हैं। अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने जाने से पहले 27 हमवीस और 73 विमानों को निष्क्रिय कर दिया था।

Next Post

केरल में फिर मिले 32000 से अधिक नए केस, 18 फीसदी अधिक हुई पॉजिटिविटी दर

केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 32,097 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में संक्रमण की वजह से 188 और लोगों की मौत हुई है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 21,634 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं। 32 हजार से […]

You May Like