पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंगलवार को मोर्चा निकालेंगे कर्मचारी

News Khabar Express

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने 21 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। रेलवे स्टेशन से डीएम कार्यालय तक कर्मचारी रैली निकालेंगे। इसके बाद प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।

रविवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक में नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन का समर्थन किया है। संयुक्त मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चा लगातार आंदोलन कर रहा है। नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन देहरादून के सचिव उग्रसेन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन की ओर से आवाज उठाई जा रही है।

21 मार्च को रेलवे स्टेशन देहरादून से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। मोर्चे के आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों से रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया है। जिलाध्यक्ष माखन लाल शाह ने कहा कि विधायक और सांसद तीन चार पेंशन ले रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन से वंचित किया गया।

Next Post

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने से उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने और समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में पुलिस विशेष निगरानी बनाए हुए है। सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य में खुफिया एजेंसी व एसटीएफ को भी अलर्ट […]

You May Like