रिजर्व फॉरेस्ट मालसी की वन भूमि पर अवैध कटान और कब्जे की शिकायत पर मुख्य वनरक्षक ने छापा मारा

News Khabar Express

देहरादून। रिजर्व फॉरेस्ट मालसी की वन भूमि पर अवैध कटान और कब्जे की शिकायत पर मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) गढ़वाल सुशांत पटनायक के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। मौके पर जेसीबी से खुदाई हो रही थी। साल के पेड़ों की जड़ों से मिट्टी हटाकर इन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

वन विभाग की टीम ने जोहड़ी स्थित शांतिकुंज कॉलोनी में रिजर्व फॉरेस्ट की सीमा से लगी जमीन की पड़ताल की। मौके पर जिस निजी जमीन को लेकर शिकायत थी, वह तीन तरफ मालसी के आरक्षित वन (रिजर्व फॉरेस्ट) कक्ष संख्या-1 से घिरी है। सीसीएफ पटनायक ने बताया कि मौके पर आरक्षित वन सीमा के विभागीय सीमा स्तंभ (फॉरेस्ट पिलर) से छेड़छाड़ का पता चला। आशंका है कि फॉरेस्ट पिलर को खिसकाया गया है। मौके पर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी और जमीन समतल की जा रही थी। पेड़ों के कटान की भी जांच की जा रही है। साल के पेड़ों की जड़ों के चारों ओर मिट्टी हटाकर क्षति पहुंचाई गई थी।

सीसीएफ ने इस प्रकरण की सघन जांच के आदेश दिए। साथ ही, जांच होने तक यहां काम पर रोक लगा दी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि इस जमीन पर वन विभाग की ओर से काम करने की अनुमति न दी जाए। जमीन के तीनों तरफ फॉरेस्ट पिलर का गजट से मिलान किया जाए। सीसीएफ ने बताया कि इस मामले में ट्री प्रोटेक्शन ऐक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विभागीय अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Next Post

उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी मीडिया टीम का किया एलान, कर्नल अजय कोठियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड चुनाव के बाद कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। चुनावों के वक्त कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार थे। अब बीजेपी ने उन्हें प्रदेश मीडिया टीम में जगह दी है। उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल प्रदेश मीडिया […]

You May Like