खटीमा सीएम धामी ने अपने आवास परखेली होली, लोगों की समस्या का किया निवारण

News Khabar Express

सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत और खटीमा के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज सीएम धामी ने अपने आवास पर जन समस्याएं सुनीं. साथ ही कुछ समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण भी किया. बाकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, सीएम धामी ने अपने आवास पर होली भी खेली. इस दौरान सीएम धामी मां बिशना देवी को होली का टीका लगाते दिखे.

अपने खटीमा दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी ने नगला तराई स्थित अपने आवास पर जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता को अपने कामों के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े.

अधिकारी ज्यादातर समय कार्यालय में बैठे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करें. उनकी सरकार जनता की है. जनता का कार्य करना सरकार की प्राथमिकता में है. वहीं, होलियार महिलाएं उनके घर पर होली खेलने आईं. जहां सीएम धामी और उनकी माता बिशना देवी ने होलियार महिलाओं के साथ होली खेली. महिलाओं और बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग लगाया. इस दौरान होलियारों ने होली गीत भी गाए. सभी ने सीएम धामी और उनकी माता को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाया.

बीती रोज सीएम धामी ने खटीमा के थारू विकास भवन में उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन 2023 में प्रतिभाग किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य जनजाति महोत्सव के आयोजन हेतु उत्तराखंड जनजाति शोध संस्थान से धनराशि देने की घोषणा भी की. इसके बाद सीएम धामी ने लोगों के होली भी खेली थी.

Next Post

दो लाख श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण चार धाम यात्रा के लिए

चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया […]

You May Like