राजाजी टाइगर रिजर्व मे10 मार्च तक रेड अलर्ट जारी

News Khabar Express

होली के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाओं के मद्देनजर राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चार मार्च से 10 मार्च तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी फिल्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त के अलावा विशेष गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी वन क्षेत्राधिकारी को बिना अनुमति के अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा उप प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भी स्वयं क्षेत्र में जाकर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि अकसर देखने में आता है होली में कुछ लोग वन क्षेत्र और इसके आसपास अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खूब हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों को वन सीमा में प्रवेश रोकने के लिए वन चौकियां, बैरियर और चैक पोस्ट पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जाएगी। हुड़दंगियों का चालान काटकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Next Post

शनिवार रात उत्तरकाशी में आए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

उत्तरकाशी में शनिवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 […]

You May Like